ब्लैक फंगस के मामले बढ़े, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची में ब्लैक फंगस का मामला बढ़ता जा रहा है। अभी एक दिन पहले ही रिम्स में ब्लैक फंगस से एक महिला की मौत हुई थी। इसके दूसरे दिन सोमवार को रांची में तीन नये मामले सामने आये हैं। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर रखा है। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और एक-एक मरीज पर नजर रखी जा रही है।

ब्लैक फंगस से पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है। इन तीन नये मरीजों की मौत के बाद ब्लैक फंगस से मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गयी है। सोमवार को तीन नये मरीज मिलने के बाद राज्य में ब्लैक फंगस का कुल मामले 156 हो गये हैं। इनमें 98 कंफर्म केस हैं, जबकि 58 ससपेक्टेड केस हैं। वहीं, अभी तक 78 लोग ब्लैक फंगस से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version