कोरोना के कारण उन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं था। वे आनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। ऐसे बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास शुरू की गयी है। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद मोहल्ला क्लास में शुरू हुई पढ़ाई से बच्चों के साथ अभिभावक खुश हैं। जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की संख्या 970 है। 571 विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में यहां के शिक्षकों ने मोहल्ला क्लास शुरू कर दिया है। प्रकृति की गोद में यह कक्षा लगती है। इसमें 10 से 15 बच्चों का समूह अध्ययन करता है। दरअसल एक साल से अधिक समय से शिक्षण संस्थान बंद हैं। तब सरकार ने आनलाइन पढ़ाई शुरू करायी, मगर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चे स्मार्ट फोन नहीं होने से पढ़ाई से वंचित थे। ऐसे बच्चों की पढ़ाई शुरू होने से बच्चे गदगद हैं। वे क्लास में पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं।

इन गांवों में लग रही मोहल्ला कक्षा
सदर प्रखंड के हीरानंदनपुर, हरिहरा, नवीनगर, मयूरकोला, रामचंद्रपुर, फरसा, पाइकपाड़ा, शहवाजपुर, तलावाडांगा, महुआडांगा, मंगलापाड़ा, सोनाजोडी, नवादा समेत दर्जनों गांव में करीब 571 कक्षाएं चल रही हैं। बच्चे कोरोना से बचने के नियमों का पालन कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों को इस कक्षा में भेजने के प्रति गंभीर हैं।

बच्चे मन लगाकर पढ़ रहे
मोहल्ला क्लास ले रहे शिक्षक राकेश रजक, बद्री रविदास, राजीव राय और मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है। जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है इस कक्षा में उनकी पढ़ाई हो रही है। ऐसे छात्रों को एक स्थान पर बुलाकर पढ़ाया जाता है। प्रकृति की छांव में। अन्य गतिविधियां भी करायी जाती हैं। हमारा यह अभियान सफल हो रहा है।

बच्चों के अभिभावक भी खुश
कक्षा के संचालन पर बच्चे और उनके अभिभावक खुश हैं। नवीनगर के रामशरण घोष ने बताया कि एक साल से बच्चे की पढ़ाई नहीं हो रही थी। बच्चों का पढ़ाई से मन हट रहा था। अब मोहल्ला क्लास में हमारे बच्चे जाकर पढ़ रहे हैं। हीरानंदनपुर में मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाली सोनी कुमारी ने बताया कि पढ़ाई में मन लग रहा। तलवाडांगा के अभिभावक सुरेश रामानी भी इस पहल से खुश हैं।

यहां लग रहीं इतनी कक्षाएं, प्रखंड मोहल्ला कक्षाएं
पाकुड़ सदर -100, महेशपुर झ्र 201, हिरणपुर – 59, लिट्टीपाड़ा झ्र 49, पाकुडिया – 61 अमड़ापाड़ा – 91

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version