​​​​​​​कथारा (बोकारो): बरकाकाना गोमोह रेलखंड बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक गैंगमैन की गुरुवार की सुबह गला काटकर हत्या कर दी गई। रेलकर्मी सुबह ड्यूटी के लिए बोकारो थर्मल और जारंगडीह रेलवे स्टेशन के बीच बरवाबेडा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर गया था। खून से लथपथ शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रेलकर्मी की हत्या किसने और क्यों की है।

मृतक की पहचान अनिल कुमार उर्फ करमाली (30) के रूप में की गई। वो गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी गांव का रहने वाला था। बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के घर में रहता था। अनिल का गला किसी तेज धारदार हथियार से रेता गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version