रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले दिनों अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च करने का एलान किया था। इस फोन को रिलायंस ने गूगल (google) के साथ मिलकर तैयार किया है। इस बारे में गुजरात सरकार के विश्ववसनीय सूत्रों का कहना है कि गूगल इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन गुजरात में कर सकता है। क्योंकि, कुछ समय पहले ही गूगल के अधिकारी प्लांट लगाने के लिए गुजरात में लोकेशन देखने पहुंचे थे। इस बारे में नाम जाहिर न करने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि गूगल के कुछ अधिकारी पिछले दिनों गुजरात पहुंचे थे। उन्होंने धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (धोलेरा SIR) का दौरा किया था। वहीं, धोलेरा में जारी इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम 80% से ज्यादा पूरा हो चुका है और इसी के चलते गुजरात सरकार देश-दुनिया की कई कंपनियों के लिए धोलेरा का प्रमोशन भी कर रही है।