बाड़मेर। ईद-उल-अजहा के अवसर पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बाड़जिले की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स को बधाई दी और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
बाड़मेर जिले के मुनाबाव, गडरा, वर्नहार, केलनोर एवं सोमरार की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान- प्रदान किया गया। हर साल बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स सद्भावना, सौहार्द्र तथा भाईचारा बढ़ाने के लिए दोनों देशों के मुख्य त्योहार एवं अवसर पर आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं तथा मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं। ऐसे अवसर ही बीएसएफ तथा पाकिस्तान रेंजर्स के मध्य मैत्रीभाव एवं सीमा पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।