रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह की ओर से दायर याचिका पर ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने सुमन की याचिका खारिज कर दी। सीए सुमन कुमार सिंह की ओर से रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शंभू अग्रवाल और अक्षय शर्मा ने पक्ष रखा।
इससे पूर्व सीए सुमन कुमार सिंह की ओर से न्यायिक हिरासत (कस्टडी) में रखे जाने के खिलाफ ईडी के विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अपनी याचिका में सुमन कुमार ने कहा है कि ईडी द्वारा पीसी (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दाखिल किए जाने के बाद भी उनके खिलाफ संज्ञान नहीं लिया गया है। इसलिए उन्हें कस्टडी से रिलीज किया जाना चाहिए। सुमन की याचिका पर ईडी कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने सुमन की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से एक दिन का समय देने का आग्रह किया था। इसे कोर्ट ने स्वीकार किया था। सुमन ने 309 (2) के तहत याचिका दायर की थी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे।