रांची। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को छह दिनों के लिए ईडी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट से पंकज की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने पंकज को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक ही ईडी की कस्टडी में सौंपा।
उल्लेखनीय है कि पंकज मिश्रा एक महीने पहले ईडी की टीम को खुली चुनौती दे रहे थे और जांच के लिए ईडी को ललकार रहे थे। मंगलवार को ईडी की टीम ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शाम 7:30 बजे गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार करने के बाद पंकज मिश्रा का मेडिकल चेकअप किया गया। इसके बाद कोतवाली थाने के हाजत में रखा गया।