आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में हुई जेएसएससी जेई की परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र बाहर हो जाने और परीक्षा के दौरान कदाचार की खबरें काफी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिना देर किये मामले की निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को दंडित करें। बाबूलाल ने कहा कि दुमका में गुरुवार को कई अभ्यर्थियों ने उनसे मुलाकात की और बताया कि परीक्षा में उन्हें सील खुले हुए प्रश्नपत्र मिले थे। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में वायरल हुए आॅडियो की भी बाबूलाल ने सरकार से जांच कराने की मांग की है। कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ इस प्रकार से खिलवाड़ किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। जिस प्रकार से प्रश्नपत्र लीक हुआ है, अब इस परीक्षा को रद्द करते हुए पारदर्शी तरीके से पुनर्परीक्षा का आयोजन होना चाहिए।
जेएसएससी जेई परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक मामले की सीएम करायें जांच : बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment