नई दिल्ली। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने 27 सितंबर को भारत के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस आत्मीय मुलाकात में राज्यपाल ने आडवाणी का हालचाल जाना और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल गंगवार ने कहा कि आडवाणी जी का समर्पण और राजनीतिक जीवन देश की राजनीति में एक आदर्श है। उन्होंने कहा, “आडवाणी जी का योगदान आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता रहेगा। उनका जीवन एक जीवंत पाठशाला की तरह है।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लाल कृष्ण आडवाणी ने नवरात्रि पर्व के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “नवरात्रि शक्ति और भक्ति का प्रतीक है, जो समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है और जनसेवा के प्रति समर्पण को मजबूती देता है।”
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई। आडवाणी ने राज्यपाल को आशीर्वाद देते हुए देशहित में निरंतर कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं।