कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि जेटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति कर लेनी चाहिये लेकिन सरकार में बैठे नौकरशाहों ने येन-केन प्रकारेण नयी नियमावली बनाी, जिसमें कई विसंगतियां हैं। जेटीईटी अभ्यर्थी लगातार इस बारे में सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत करा रहे हैं लेकिन अब तक इस बारे में कुछ नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि जेटीीटी के प्रमाण पत्र में साफ-साफ अंकित है कि आप सहायक शिक्षक बनने के योग्य हैं। नयी नियमावली में सहायक शिक्षक अंकित किया गया है। उन्होंने कहा है कि नयी नियमावली के कंडिका 8 (ख) एवं (ग) के अनुसार 350 अंकों का तीन पालियों में साढ़े सात घंटा परीक्षा का प्रावधान किया गया है जबकि देश के किसी भी अन्य राज्य में टेट में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। इस राज्य के युवाओं को और कितने परीक्षाओं से गुजरना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version