रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार को भी साहिबगंज में कैंप कर रही है। बताया गया कि ईडी ने कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात मारीकुट्टी में स्थित मां अंबा स्टोन वर्क्स को भी सील कर दिया है।

यह क्रशर विष्णु यादव के भाई पवित्र कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के नाम से है। ईडी की टीम अभी साहिबगंज में डेरा डाले हुई है। वह वन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। टीम मंगलवार को भी क्रशरों की जांच-पड़ताल कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते 25 जुलाई को साहिबगंज जिले में पत्थर खदान के लीज से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ईडी के अधिकारी डीएमओ और डीएफओ कार्यालय पहुंचे थे। डीएमओ कार्यालय में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, साहिबगंज सीओ अब्दुस समद और राजमहल निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक मनोज कुमार की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच की गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version