कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ ने सोने की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। शुक्रवार अपराह्न बीएसएफ की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई।

बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिले की सीमा चौकी गुनारमाठ के पास 158वीं बटालियन के जवानों ने 41.49 किलोग्राम सोना पकड़ा है। इसकी कीमत करीब 21.22 करोड़ रुपये बताई गई है। घटनाक्रम के अनुसार 21 जुलाई की रात सात-आठ की संख्या में तस्कर सोने को बांग्लादेश सीमा पार कराने की फिराक में थे लेकिन पुख्ता सूचना मिलने के बाद बीएसएफ जवानों ने उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा हुआ देखकर तस्कर सोना वहीं छोड़ गए और नदी में छलांग लगाकर फरार हो गए। खास बात यह है कि वे नौका के जरिए सोना तस्करी की फिराक में थे लेकिन सफल नहीं हो सके। बीएसएफ ने मौके से पांच बैग बरामद किया है जिसमें सोने के 321 बिस्कुट, सोने की चार छड़ें, सोने का एक सिक्का और लकड़ी की एक नाव बरामद की गई है। इसके अलावा चार मोबाइल फोन, पैकिंग सामग्री और बांग्लादेशी समाचार पत्र भी मिले हैं। जब्त किया गया सोना 24 कैरेट का है।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एके आर्य ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर अब तक किसी भी भारतीय कानून प्रर्वतन एजेंसी द्वारा सोने की सबसे बड़ी एकल जब्ती है। मामले में शामिल लोगों की धर-पकड़ की कोशिश शुरू कर दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version