एक परिवार के 8 लोग लापता
कोडरमा। जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित पंचखेरो डैम में 10 लोगों के डूबने की खबर है जिसमें 2 लोग तैर कर बाहर निकल गए। वहीं एक ही परिवार के 8 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रविवार को खेतो गांव से एक परिवार के 9 लोग पचखेरो डैम घूमने आए थे। वहां नाव पर सवार हुए थे जिसके बाद नौका विहार के दौरान नाव पलट गयी। नाविक तैर कर बाहर निकलकर फरार हो गया तो वही उक्त परिवार के प्रदीप सिंह किसी तरह बाहर आ पाए। परिवार के अन्य सदस्यों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है वहीं डूबे लोगों की तलाश जारी है।
कोडरमा : पचखेरो डैम में नाव पलटने से 10 डूबे, 2 निकल
Previous Articleसांबा के चचवाल और मंगूचक में दिखे पाकिस्तान के ड्रोन
Next Article सिंगापुर ओपन जीत पीवी सिंधु ने रचा इतिहास