लोहरदगा। जिले में एक बार फिर अशांति फैलाने का प्रयास किया गया. हालांकि, प्रशासन व अमन पसंद लोगों की पहल के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र रामपुर गांव स्थित शिव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस के टुकड़े फेंक दिए थे.

अहले सुबह जब गांव की कुछ महिलाएं पूजा करने मंदिर पहुंची तो मंदिर परिसर में इधर-उधर प्रतिबंधित मांस के टुकड़े बिखरे पड़े थे. इसके बाद महिलाओं ने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. इसी बीच गांव के अमन पसंद लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनिल उरांव, सीओ अरुण तिर्की व दंडाधिकारी पुलिस दल बल के साथ रामपुर गांव पहुंचे.

सबसे पहले मंदिर परिसर से प्रतिबंधित मांस के टुकड़ों को हटाया गया तथा गंगा जल का छिड़काव कर मंदिर को पवित्र किया गया. मांस के टुकड़े को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को बताया कि गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन किसी न किसी प्रकार आपसी प्रेम और सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया जाता रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस घटना में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस अधीक्षक आर राम कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है. चारों ओर फोर्स की तैनाती की गई है. जल्द ही असामाजिक तत्व को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करते हुए दंडित किया जाएगा. अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version