विधानसभा परिसर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
सोरेन सरकार से कार्यशैली में सुधार करने की मांग रखी
रांची। राज्य कांग्रेस के विधायक राज्य सरकार के कामकाज से निराश हैं। विधानसभा परिसर में सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में कई विधायकों ने अपना दुखड़ा रोया। इस बैठक में बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
विधायक दल के नेता और राज्य के मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें वाजिब तरीके से आमंत्रण और सम्मान नहीं मिल रहा है। सरकार को अपनी कार्यशैली सुधारनी चाहिए। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की जीत की संभावनाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि पार्टी विधायकों में सरकार के कार्यों को लेकर थोड़ी नाराजगी है। विधायकों ने अपने-अपने स्तर से मुद्दों को लेकर बातें रखी हैं। विधायकों ने प्रखंडों में सीएचसी और पीएचसी को भी दुरुस्त करने, पानी-बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग रखी। बैठक में कांग्रेस के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, विधायक दीपिका पांडे सिंह, ममता देवी, अंबा प्रसाद, राजेश कच्छप, विक्सल कोनगाड़ी और शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई।