स्थानीय शब्दों से की शुरूआत
अपने संबोधन की शुरूआत ‘जोहार’, ‘सभी को नमस्कार’ और ‘की हालचाल छय’ जैसे स्थानीय शब्दों से कर प्रधानमंत्री ने कहा कि कल देवघर की दीवाली पूरा देश देख रहा था कि जब विकास की गंगा बहती है, तो जन-जन के दिन में कितना आनंद-उमंग होता है। कल आपने दीपक जलाकर पूरे देश को संदेश दिया। आज नया-नया एयरपोर्ट से निकला, तो बाबा के चरणों में जाने के रास्ते में जिस उमंग-उत्साह से आप आशीर्वाद देने आय थे, आपने जो प्यार,आशीर्वाद दिया है, वह मेरे जीवन की पूंजी है। एक तरफ बाबा का आशीर्वाद, दूसरी तरफ ईश्वर रूपी जनता का आशीर्वाद बहुत शक्ति देते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, श्रावण पूरे रंग रूप से मनेगा। पूरा महीना उमंग, उत्साह से बीतने वाला है। मुझे कुछ समय पहले बाबा के चरण में जाकर दर्शन, पूजन करने का मौका मिला। उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजना बाबा और जनता के चरणों में अर्पित किया। विशेष रूप से बाबाधाम में सुविधाओं का विस्तार हुआ है। कांवरिया और श्रद्धालुओं को बहुत सुविधा होने वाली है। नये एयरपोर्ट के लिए देवघर आने का सौभाग्य मिला। पहले योजना की घोषणा होती थी, पत्थर लगता था, दो-चार सरकार के बाद ईंट लगती थी। कितनी सरकार जाने के बाद योजना दिखती थी। आज उसकी जगह राजनीतिक संस्कृति को लाये हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। हम जनता के हक की पाई-पाई को समझते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, आपने स्नेह देकर अपना ऋणी बना लिया है। उसको मैं तेज विकास करके, सबका विकास करके चुकाने का ईमानदारी से प्रयास करता रहूंगा। आज 16 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाएं इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारत आस्था, आध्यात्म और तीर्थ स्थान की धरती है। तीर्थयात्राओं ने हमें बेहतर समाज और राष्ट्र के तौर पर गढ़ा है। देवघर में शिव भी हैं और शक्ति भी। ज्योर्तिलिंग और शक्तिपीठ दोनों मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन दुनिया के कई देशों में आकर्षक उद्योग के रूप में रोजगार का माध्यम बन गया है। अनेक देशों की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटकों के भरोसे चल रही है।

केंद्र की मदद से झारखंड को देश का अग्रणी राज्य बनायेंगे : हेमंत
देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जिन विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है, उससे राज्य के विकास को निश्चित तौर पर नयी दिशा मिलेगी। ये योजनाएं झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि विकास में सड़कों का अहम रोल होता है। चाहे वह रोड कनेक्टिविटी हो या फिर हवाई अथवा जलमार्ग। यह कनेक्टिविटी जितनी तेजी से बढ़ेगी, राज्य के विकास को तेजी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने साहिबगंज जलमार्ग के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सपना हम देखते हैं और जब वह पूरा होता है, तो काफी खुशी मिलती है। आज देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने का सपना साकार हो रहा है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इसके निर्माण में मजदूरों का अहम योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट के निर्माण में तीन सौ रैयतों ने अपनी जमीन दी है। इस वजह से जो विस्थापित हुए हैं और आज जब यह एयरपोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है, तो उन सभी का हम शुक्रिया अदा करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास में शुरू से ही झारखंड का अहम योगदान रहा है। खनिजों के साथ-साथ यहां के मजदूर देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी मेहनत और सेवा की बदौलत विकास का नया पैमाना गढ़ रहे हैं। अगर केंद्र सरकार का सहयोग मिला, तो अगले पांच से सात वर्षों में झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के सपने को सरकार करेंगे।

दुमका,जमशेदपुर और बोकारो जल्दी ही हवाई मानचित्र में शामिल होंगे : सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि झारखंड में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना तैयार कर ली गयी है। जमशेदपुर, दुमका और बोकारो भी जल्द ही हवाई मानचित्र में शामिल हो जायेंगे। इसके अलावा राज्य में 14 नये रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में तेजी से पहल हो रही है।

प्रधानमंत्री का सम्मान
इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला और पुस्तक भेंट की। मुख्यमंत्री ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर का मॉडल स्वरूप प्रधानमंत्री को प्रदान कर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, राज्य सरकार के मंत्री बादल और हफीजुल हसन, स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे और विधायक नारायण दास समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version