• पूर्वोदय से ही होगा भारत के विकास का उदय : मोदी
  • देवघर हवाई अड्डे का किया उद्घाटन
  • एम्स में ढाई सौ बिस्तरों का अस्पताल शुरू
  • 10270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
  • 6565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ की पुण्यभूमि से देवघर और झारखंड के बदलाव का नया अध्याय लिखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व के राज्यों के उदय से ही भारत का उदय होगा। देवघर हवाई अड्डे के के उद्घाटन के साथ कई अन्य योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास के लिए देवघर पहुंचे प्रधानमंत्री ने रोड शो किया, बाबा मंदिर में पूजा की और झारखंड भाजपा द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित किया। उन्होंने कुल 10 हजार 270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 6565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। देवघर के लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वागत में फूल बिछा रखे थे और इस स्वागत से मोदी अभिभूत दिखे।
दोपहर बाद भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 401.03 करोड़ रुपये से बने देवघर एयरपोर्ट को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक नगरी देवघर अब दुनिया से हवाई सेवा के माध्यम से वैश्विक पटल पर जुड़ गया है। यह झारखंड के साथ पूरे पूर्वी भारत के विकास का नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने इस हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होनेवाले इंडिगो की उड़ान को झंडी भी दिखायी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version