रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने के बाद इन दोनों परीक्षाओं में असफल घोषित हुए विद्यार्थियों के लिए संपूरक परीक्षा कराने की तैयारी में है। इसके लिए 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। जल्द ही परीक्षा तिथि की घोषणा भी की जाएगी। पहली से सातवीं तक के विद्यार्थियों को अगले क्लास में प्रमोट किए जाने की तैयारी भी की जा रही है।
जैक की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट 21 जून को प्रकाशित किया गया था। इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी 30 जून को जारी किया गया था। इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन सैकड़ों विद्यार्थी असफल भी हुए हैं। अब उन विद्यार्थियों के लिए जैक की ओर से संपूरक परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।
जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि संपूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की तैयारी भी की जा रही है। पहली से लेकर सातवीं तक के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। वैसे विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे या फिर परीक्षा में असफल थे, उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा 6 से 15 जून तक हुई थी, जिसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।