शेल कुपनी व खनन मामले को लेकर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने विधायक बसंत सोरेन और रवि केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। अदालत ने उपायुक्त को नोटिस भेजने का निर्देश भी दिया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 जुलाई को निर्धारित की।
बता दें कि आज हाईकोर्ट में सिर्फ शेल कंपनी मामले पर सुनवाई हुई है। मनरेगा व खनन लीज मामले पर नही हुई सुनवाई नही हुई। मालूम हो कि सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी गई थी। सरकार की ओर से मामले की मेंटनेंसिबलिटी पर सवाल उठाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसका फैसला होईकोर्ट को करने के लिए कहा था।