देवघर। बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से देवघर आयेंगे। इसको लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपीजी की टीम शनिवार को देवघर पहुंच गई है। टीम में एसपीजी के आईजी, तीन एआइजी रैंक के अधिकारी और एक अन्य अफसर शामिल हैं। एसपीजी के कई अधिकारी और जवान भी आज शाम तक देवघर पहुंच जाएंगे।
एसपीजी की टीम एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज मैदान में कार्यक्रम स्थल और जिस रूट से प्रधानमंत्री गुजरेंगे वहां जायजा लेगी। सभी इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच करेंगे और स्टेट पुलिस के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे। साथ ही कहां क्या सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे, इस संबंध में एसपीजी के अधिकारी डीसी और एसपी सहित अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री वायुसेना के विमान से आयेंगे देवघर
12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से एक बजे के करीब देवघर एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद वह सीधे एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। करीब एक घंटे का कार्यक्रम एयरपोर्ट पर होगा। यहां के बाद प्रधानमंत्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में 20-25 मिनट तक पूजा अर्चना करेंगे। मंदिर से वह लगभग 3.15 बजे देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।