रांची। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत में सुनवाई के बाद जमानत की सुनवाई के लिए अगली तिथि 19 जुलाई निर्धारित की है। पिछली सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पूजा की बेल पिटीशन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया था और मंगलवार की सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल की ओर से ज़मानत याचिका पर बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया है। कोर्ट ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें समय दे दिया है। इससे पूर्व पांच जुलाई को ईडी की और से सात लोगों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल किया गया था।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रूपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।14 दिन की रिमांड पर उनसे पूछताछ की गई थी, जिसके बाद 25 मई को उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।