साहिबगंज के बड़हरवा देंडर विवाद में मनी लांड्रीन के तहत अनुसंधान कर रही इडी ने मंत्री आलमगीर समेत 11 लोगों पर केस दर्ज की है। केस दर्ज होने के बाद चर्चाएं हो रही है कि मंत्री आलमगीर आलम की मुस्किलें बढ़ सकती है। इस केस में मंत्री आलमगीर आलम के अलावा तपन सिंह, दिलीप साहू, इस्तेखार आलम, तेजस भगत, कुंदन गुप्ता, धनंजय घोष, राजीव रंजन शर्मा, संजय रमानी, टिंकू व रज्जाक अंसारी शमिल हैं।