आजाद सिपाही संवाददाता
जालौन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा में कहा कि देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने की संस्कृति लाने की कोशिश हो रही है। यह देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इससे बहुत सावधान रहना है। पीएम ने भाषण बुंदेली भाषा में शुरू करते हुए कहा, वेदव्यास की जन्मस्थली बुंदेलखंड, हमारी बाईसा लक्ष्मीबाई की धरती पे बेर-बेर आबे को अवसर मिलो, हमें बहुतइ प्रसन्नता भई। बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं। पीएम ने यहां ओड़िशा के कलाकारों की बनायी झांकी भी देखी। उन्होंने कहा, यूरोप के कई देश ऐसे हैं, जहां पर पुराने किले देखने का पैटर्न है। यह बहुत बड़ा टूरिज्म सेक्टर बनता है। आज मैं योगी जी से कहूंगा यहां टूरिज्म सर्किट बनायें। इससे दुनिया भर के लोग यहां आयेंगे और किले देखेंगे। मोदी ने योगी की तारीफ करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के लोगों ने मिलकर सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी की तस्वीर बदल दी है। यहां कानून-व्यवस्था सुधरी है। कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नये एक्सप्रेस-वे नहीं बनायेंगे, नये एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनायेंगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है। रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है। उन्होंने कहा कि हम कोई भी फैसला लें, निर्णय लें, नीति बनायें, इसके पीछे सबसे बड़ी सोच यही होनी चाहिए कि इससे देश का विकास और तेज होगा। हर वो बात, जिससे देश को नुकसान होता है, देश का विकास प्रभावित होता है, उसे हमें दूर रखना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे, जिस यूपी में अमेठी राइफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था, उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा। उन्होंने कहा, हम देश के लिए सिर्फ सुविधा नहीं गढ़ रहे हैं, बल्कि हम गति भी गढ़ रहे हैं।

आज यूपी में एक लाख 30 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं। एक समय में यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे। आज 35 मेडिकल कॉलेज हैं और 14 पर काम चल रहा है। आज देश में जो काम चल रहा है, उसके दो पहलू हैं। एक इरादा और दूसरा मर्यादा है। हम देश के वर्तमान के लिए नयी सुविधाएं ही नहीं गढ़ रहे हैं, हम 21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में जुटे हैं। हम समय का ध्यान रखते हैं। काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हमारी सरकार में हुआ और हमारी सरकार में ही लोकार्पण हुआ।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14 हजार 850 करोड़ रुपये में बना है। इसकी लंबाई 296 किलोमीटर है। यह यूपी का छठा एक्सप्रेस-वे है। बुंदेलखंड के सात जिलों के दो सौ से ज्यादा गांवों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version