गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला और पुलिस प्रशासन की सयुंक्त टीम ने रविवार को उनकी 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत की गई है। अफजाल अंसारी बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का भाई है।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि जनपद में अवैध तरीके से धन, भू-संपत्ति एवं चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 के तहत अफजाल अंसारी की करीब 14, 90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। अफजाल अंसारी की चार प्रॉपर्टी को आज कुर्क किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version