पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा धमाका होने के आसार हैं। भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कोलकाता में एक बयान दिया है। उस बयान ने बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। पहले तो मिथुन ने पूछा कि क्या आपको ब्रेकिंग न्यूज चाहिए? इसके बाद उन्होंने कहा कि आज की तारीख में तृणमूल कांग्रेस के करीब 38 विधायकों से हमारे साथ अच्छे रिश्ते हैं। इनमें से 21 विधायक तो हमारे सीधे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि यह तो अभी म्यूजिक लॉन्च है, फिल्म की बम्पर रिलीज तो अभी बाकी है। भाजपा विधायकों की बैठक के बाद मिथुन ने कहा कि 2021 में हुए विधानसभा चुनाव को जबरदस्ती जीता गया था। टीएमसी धांधली और गुंडागर्दी के बल पर चुनाव जीतती आयी है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी और ममता बनर्जी को इतना ही पसंद करती है, तो मतदाताओं को डराया-धमकाया क्यों जाता है? मिथुन ने कहा कि प्यार का बम तो परमाणु बम से भी ज्यादा बड़ा है। आप जनता को क्यों डराते हैं कि अगर चुनाव में पीएम मोदी या भाजपा को वोट दिया तो गला काट देंगे। हाथ काट देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अगर बिना किसी डर के और निष्पक्ष चुनाव कराया जाये तो टीएमसी और ममता दीदी की सरकार चली जाएगी। इसके बाद क्या होगा? आपको भी पता है। बंगाल में भाजपा कि सरकार होगी।
पश्चिम बंगाल|| मिथुन चक्रवर्ती का दावा: टीएमसी के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में
Related Posts
Add A Comment