फुसरो(बेरमो)। तेलो निवासी गणेश रविदास की पत्नी उपाशी देवी का फुसरो स्टेशन में ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसल गया। जिसके वजह से ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में उपाशी देवी का दोनों पैर काट गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाया गया। एंबुलेंस से उपासी देवी को फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया।