पटना। बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर धर्मपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 10 लोग झुलस गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि ताजिया जुलूस में हरपुर सफी टोला के युवक हाथों में डंडा-लाठी और पेड़ की टहनियां लेकर चल रहे थे। धर्मचक की ओर जाते समय युवकों के हाथों के हरे बांस ग्यारह हजार केवीए बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिससे 10 युवक मूर्छित हो गये। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी।
घटना की सूचना मिलते ही उचकागांव थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया। एसपी स्वर्ण प्रधान के अनुसार अभी यहां स्थिति सामान्य है।