रांची। डीजीपी के आदेश पर आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) में विभिन्न जिलों के 11 सब-इंस्पेक्टर और छह एएसआई को पदस्थापित किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना डीआईजी कार्मिक की ओर से जारी कर दी गई है। संबंधित जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि इन पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से विरमित करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं।
इन 11 सब-इंस्पेक्टर में अभिषेक कुमार सिंह, प्रेमलता कुमारी, रोहित कुमार कालिंदी, संदीप बाधवार,रंजीत कुमार लिंडा, विरेंद्र कुमार रविदास,अमृत प्रताप टेटे,रोशन बारा,अरविंद रविदास,मंगल हेंब्रम और समीर भगत शामिल है। जबकि एएसआई में कुमार रामजनम, मनोज कुमार शर्मा, लोकेश कुमार गोप, अहमद अली अंसारी,लालू कुमार शर्मा, राज नारायण सिंह हैं।
बताया गया कि राज्य में संगठित अपराध गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्त्रोत, अपराध से अर्जित किये हुए संपत्ति का पता लगाने और इन गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के खिलाफ मुहिम तेज करने के लिए एटीएस को सब-इंस्पेक्टर और एसआई मिले हैं।