नई दिल्ली। मिशन 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। अशोका होटल में आयोजित बैठक में कुल 38 राजनीतिक दलों के नेता शामिल होने पहुंचे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे, जहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। बैठक से पहले नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हमारा भरोसेमंद गठबंधन है, जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है।
इस बैठक में लोजपा के चिराग पासवान, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के राम दास अठावले सहित कई नेता मौजूद थे।