हजारीबाग। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपराधी अमन साव को भगाने के मामले में चार्जशीटेड दारोगा का तबादला कर दिया है। चार्जशीटेड दारोगा मुकेश यादव को हजारीबाग जिला बल से तबादला करते हुए जंगल वारफेयर नेतरहाट कर दिया गया है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है।
प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया तबादला
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बीते 15 सितंबर 2019 को गिरफ्तार अभियुक्त अमन साव को थाना हाजत में ना बंद कर अभियुक्त को भागने का मौका देने के लिए थाना प्रभारी कक्ष से सटे गेस्ट हाउस में रखा गया। आरोप की पुष्टि के आधार पर मुकेश कुमार के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किये जाने का उल्लेख है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से मुकेश कुमार को हजारीबाग जिला बल से स्थानांतरित करते हुए जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट में पदस्थापित किया जाता है।
चार्जशीटेड दारोगा को बना दिया गया था थाना प्रभारी
अमन साव के हिरासत में रहते हुए थाना के अतिथि कक्ष से भगाने के मामले में बड़कागांव के तत्कालीन थाना प्रभारी सह दारोगा मुकेश कुमार के खिलाफ सीआइडी ने चार्जशीट किया था। इन्हें इस साल मई महीने में हजारीबाग के गोरहर थाना का प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया गया था। वह झारखंड पुलिस एसोसिएशन के हजारीबाग शाखा के सचिव भी हैं। अमन साव को 27 सितंबर 2019 की रात बड़कागांव थाना के अतिथि कक्ष से भगाया गया था। इस मामले में तत्कालीन डीआइजी एवी होमकर ने मुकेश कुमार को बर्खास्त कर दिया था। बाद में तत्कालीन प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने मुकेश कुमार की सेवा बहाल कर दी थी। इसके बाद इनका तबादला गुमला कर दिया गया था। लेकिन पुलिस एसोसिएशन का सचिव होने के कारण इनका तबादला वापस हजारीबाग जिला में कर दिया गया था।