अजमेर । दिगम्बर जैन संत आचार्य कामकुमारनंदीजी महाराज की कर्नाटक प्रांत बेलगांव चिकोड़ी में पांच जुलाई की रात्रि को निर्मम हत्या कर शरीर के टुकड़े करने की घटना के विरोध में जैन समाज द्वारा गुरुवार को राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान पर अजमेर में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे एवं जन आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा। बंद को सकल जैन समाज एवं अन्य सिंधी व व्यापारिक एसोसिएशन ने समर्थन व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार अजमेर में प्रातः साढे आठ बजे पंचायत छोटा धड़ा नसियां, दौलत बाग रोड़ के सामने एकत्रित होकर दिगम्बर व श्वेताम्बर साधु संतों के सानिध्य में एक मौन रैली प्रारम्भ होकर नया बाजार चौपड़ पहुंचेगी। जहां जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया, सभा में मुख्य वक्ता जैन समाज के पूजनीय संत, मुनि जैन समाज की एकता व संगठन पर आशीर्वचन देगे तत्पश्चात सभा का समापन एक ज्ञापन के द्वारा जो कि विशिष्ट बंधुओं के द्वारा जिलाधीश को दिया जायेगा। ज्ञापन भारत के प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार एवं राजस्थान सरकार के लिए होगा।

बुधवार को पंचायत छोटा धडा़ नसियां में सकल जैन समाज के वरिष्ठ बंधु सुशील बाकलीवाल, हेमंत पांड्या, नीरज जैन, कमल गंगवाल, लोकेश ढिलवारी, प्रकाश पाटनी,गौतम जैन, पारस ललवानी, धर्मेश जैन कमल लुहाडियां, राजीव जैन निराला, ललित पांड्या, गौरव लुहाडियां, नरेंद्र गोधा, विनय पाटनी सुदीप कुहेले, अमित साहबजाज, राजकुमार पांड्या, मोहन पचगईया मनीष साहबजाज, हेमेंद्र साहबजाज आदि की उपस्थिति में बैठक कर बंद व सभा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान कमल गंगवाल व लोकेश ढिलवारी ने बैठक का संचालन किया।

अजमेर शहर के सिन्धी समाज के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सकल जैन समाज द्वारा 20 जुलाई 2023 अजमेर बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग देने का निर्णय लिया है। समर्थन देने वालों में कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, भगवान कलवाणी, नरेन्द्र बसराणी, जयकिशन लख्याणी, प्रकाश जेठरा, ईश्वर दास जेसवाणी, जीडी वृंदाणी, शंकर टिलवाणी, इसर भम्भाणी, हरकिशन टेकचन्दाणी व सिन्धी समाज अजमेर के कार्यकर्ता सम्मलित हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version