रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप नाराज हो गई। इसके बाद बेंगलुरु में हुई बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गये। ये गठबंधन है या पप्पू की शादी। हर फेरे के बाद एक फूफा नाराज हो जाता है।

पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के मामले में लाये अध्यादेश का मामला उठाया था। वे चाहते थे कि इसपर कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करे लेकिन कांग्रेस की ओर से इसपर कुछ कहा जाता, उससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीच में हस्तक्षेप कर दिया। उन्होंने कह दिया कि आज हमलोग यहां बड़े मुद्दे को लेकर जमा हुए हैं। किसी राज्य से जुड़े मसले विशेष पर बात नहीं होनी है। बैठक में मौजूद रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के अन्य नेताओं को यह अच्छा नहीं लगा।

मरांडी ने कहा कि 18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई विपक्षी दलों के दूसरे दिन की बैठक में महागठबंधन का इंडिया रखने को लेकर नीतीश कुमार नाराज हो गये। बताया जाता कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह नाम सुझाया था। राहुल गांधी ने इसपर समर्थन किया जबकि नीतीश ने इस नाम पर एतराज जताया। नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल नहीं हुए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version