नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से 4 राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बीकानेर में आज कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनमें अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। इससे जहां चार राज्यों के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, वहीं विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कानूनमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के ट्वीट को रिट्वीट कर यह बात कही। इसमें मेघवाल ने एक्सप्रेस- वे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा था कि इससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के आम जनमानस के जीवन में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version