लखनऊ। लखनऊ जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने खूब जौहर दिखाए। फाइनल में बी.बी.डी. एकेडमी की रिधिमा थापा ने जहां एक ओर महिला वर्ग में अरुणिमा मिश्रा को सीधे सेटों में मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं अंडर-19 में भी स्नेहा सिंह को सीधे सेटों में हराकर खिताब जीत लिया।
फाइनल मुकाबले में कुशाग्र रामानुजन द्विवेदी ने सक्षम वर्मा को, रिद्धि दुबे ने सान्वी कुमार को हराकर खिताब जीता। फाइनल में नीतेश ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को 17-21, 21-14, 21-14 से, श्रैना मोहन चंद्र ने आर्नवी पाठक को 18-21, 21-13, 14-10 से, संकर यादव ने नीलेश भट्ट को 21-8, 21-8 से, धारा गुप्ता ने प्रियंका गौतम को 21-18, 12-8 से, प्रभास कुमार कुशवाहा ने मोक्ष शाश्वत को 17-21, 21-8, 21-9 से, राघव श्रीवास्तव ने कुशाग्र रामानुजन द्विवेदी को 21-18, 21-9 से, प्रभास कुमार ने शिवम यादव को 21-15, 18-21, 21-10 से हराकर एकल मुकाबलों में खिताब पर कब्जा जमा लिया।
डबल मुकाबलों में आदित्य सिंह और अनन्या शुक्ला की जोड़ी ने अंश राज सिंह और श्रेया की जोड़ी को 21-9, 21-6 से मात दे दी। अमन कश्यप और दीपक शर्मा की जोड़ी ने मोक्ष शाश्वत और सौंदर्य पांडेय की जोड़ी को 7-21, 21-13, 29-27 से हरा दिया। प्रतीक कुमार और सुभाष यादव की जोड़ी ने आदित्य सिंह और शौर्य प्रताप सिंह की जोड़ी को 21-19, 16-21, 21-14 से मात दी। अनन्य शुक्ला और प्रियंका गौतम की जोड़ी ने आस्था यादव और शगुन गुप्ता की जोड़ी को 17-21, 21-15, 21-17 से हरा दिया। इसके अतिरिक्त कुछ सेमी फाइनल मुकाबले भी हुए।
पुरस्कार वितरण में अखिलेश कालरा (एडवोकेट), राममोहन अग्रवाल (अध्यक्ष) व संदीप अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), जिला सचिव अनिल ध्यानी, अरूण कक्कड, (उपाध्यक्ष), डाॅ. योगेश शेट्टी, राजेश सक्सेना, देवेन्द्र कौशल (प्रशिक्षक) मुख्य निर्णायक रविन्द्र चौहान ने किया।