मुंबई,01 जुलाई (हि.स.)।पालघर के बोईसर इलाके में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है । बोईसर में गुरुवार को एक बिरयानी विक्रेता द्वारा दस साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर बिरयानी दुकानदार के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बोईसर क्षेत्र की एक दस वर्षीय नाबालिग लड़की, उसकी चार वर्षीय बहन और एक पड़ोसी लड़की बोईसर शहर में साहीन बिरयानी नामक दुकान पर बिरयानी लेने गई थी। करीब साढ़े सात बजे तीनो बिरयानी लेकर घर वापस आई । लेकिन घर लौटी दस साल की बच्ची डर के मारे रोने लगी तो यह मामला सामने आया।

जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। लोगों ने आरोपी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version