सहरसा। बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहले से लागू डोमिसाइल नीति को खत्म करने के खिलाफ आगामी 13 जुलाई को पटना में भाजपा द्वारा विधानसभा घेराव किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को पटुआहा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख नौकरी देने के वादा खिलाफी के खिलाफ,शिक्षा व्यवस्था को गर्त में मिलाने और बिहार में बढती हत्या अपहरण के विरोध में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित विधानसभा का घेराव आंदोलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे। जिसके लिए आज की बैठक में चर्चा कर रुपरेखा तैयार की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ट्रेन बस एवं निजी गाड़ी से पटना जायेंगे। जिसकी समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू,अनीता पासवान,जिला महामंत्री विनय झा,मनोज यादव,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशि शेखर सम्राट,पंकज पाठक, रिंकी देवी, नमिता पाठक,अनमोल भगत, सुमित कुमार सिन्हा, दिनेश यादव,अंजू कुमारी कुशवाहा,रघुनंदन शर्मा, अभिनव कुमार,घनश्याम कुशवाहा,रंजू झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version