नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय मिश्रा के सेवा विस्तार पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोक लगाया जाना सत्य की जीत है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के निदेशक के दोनों सेवा विस्तार को अवैध करार दिया और आदेश दिए कि ईडी के निदेशक 31 जुलाई तक पदमुक्त हो जाएं। यह आदेश सत्य व न्याय की जीत है।
सुरजेवाला ने कहा कि यह इस बात का भी सबूत है कि मोदी सरकार ने विपक्षियों को प्रताड़ित करने और राजनीतिक हित साधने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया है।
सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर वह पूछना चाहते हैं कि क्या 17 नवंबर, 2021 के बाद ईडी डायरेक्टर की ओर से लिये सभी फैसलों को खारिज नहीं किया जाना चाहिए? क्या 17 नवंबर, 2021 के बाद ईडी डायरेक्टर द्वारा लिये सभी फैसलों की समीक्षा और निष्पक्ष जांच नहीं होनी चाहिए?
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा को तीसरा कार्यकाल देने को अवैध करार दिया था।