नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सत्ता पक्ष के सांसदों ने सदन में बोलने नहीं दिया। जब वह बोलने के लिए खड़े हुए तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरु कर दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि आज दोपहर राज्यसभा में बेहद असाधारण घटना हुई। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सभापति ने बोलने की अनुमति दी। वह अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे थे। तभी उन्हें बोलने से रोकने के लिए सभी भाजपा सांसदों को उकसाया गया। वह कोशिश करते रहे लेकिन सत्ता पक्ष द्वारा किए गए हंगामे में उनकी आवाज दब गई। फिर सदन को स्थगित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि खड़गे ने सभापति से नियम 267 के तहत मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने आज सदन में कहा कि विपक्षी दलों का संगठन इंडिया चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर मुद्दे पर संसद में जवाब दें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version