इंदौर। जिले के कम्पैल पुलिस चौकी क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में 700 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को रेस्क्यू आपेशन चलाकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कम्पैल चौकी प्रभारी एसआई सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि इंदौ के खजराना थाना क्षेत्र की इलियास कालोनी निवासी मोइन उर्फ अनस (19) पुत्र इकबाल खान अपने छह दोस्तों के साथ शनिवार को दोपहर में मुहाड़ी फाल में घुमने गया था। यहां सेल्फी लेने के दौरान अनस और उसका दोस्त इरफान झाड़ियों में गिर गए। इरफान तो झाड़ियों में उलझ गया और साथियों की मदद से बाहर आ गया, लेकिन अनस ढुलकते हुए 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। रात 10 बजे तक उसे खाई में खोजने का काम चलता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात को अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकना पड़ी। रविवार सुबह 7:00 बजे से एसडीआरएस की टीम द्वारा फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे के करीब उसका शव एक खोह में फंसा मिला।

उन्होंने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और बार-बार चेतावनी के बावजूद वहां लोग पिकनिक मनाने जाते हैं और गहरी खाई में उतर जाते हैं। इतनी गहरी खाई, जिसमें ऊपर से नीचे तक आवाज भी नहीं जाती है। घटना के बाद से ही इलियास कॉलोनी में मातम है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version