नई दिल्ली। संसद में सोमवार को भी मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते व्यवधान रहा। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में आज नेता सदन पीयूष गोयल ने दोपहर दो बजे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है।

इसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ कहा कि उन्हें मणिपुर पर चर्चा का नोटिस मिला था। उन्होंने नेता सदन से बातचीत करके इसके लिए समय तय कर दिया है। क्या विपक्ष भी चर्चा के लिए तैयार है।

वहीं नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह नियम 267 के तहत ही चर्चा कराना चाहते है। हंगामे को बढ़ता देख कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया। 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने पर दोबारा हंगामा जारी रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version