नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग आवास पर आज सुबह एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री का आवास ”नो फ्लाइंग जोन” में आता है। ऐसी सूचना मिली थी कि उनके आवास के ऊपर एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी ने इस संबंध में जानकारी दी थी।

इसके बाद पुलिस ने इलाके और आसपास के एरिया में खोज अभियान शुरू किया लेकिन इस तरह के किसी भी ऑब्जेक्ट के बारे में पता नहीं चला। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी संपर्क साधा गया। उन्होंने भी इस तरह के किसी ऑब्जेक्ट को मिलने की इनकार किया है। मामले की जांच जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version