नर्मदापुरम। पैसे देने के बाद भी जब ठीक से खाना नहीं मिला, तो तिरुपति से आई यात्रा स्पेशल ट्रेन के यात्री भड़क उठे। उन्होंने स्टेशन पर धरना दिया और ट्रेन को करीब एक घंटे तक चलने नहीं दिया। रेलवे अधिकारियों की समझाइश और खाना वितरित किए जाने के बाद ट्रेन रवाना हो सकी।
इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार को 4 बजकर 5 मिनिट पर यात्रा स्पेशल ट्रेन पहुंची। बताया जा रहा है कि इससे पहले ट्रेन के करीब दो हजार यात्रियों ने खाने का आर्डर दिया था। लेकिन मैनेजर के द्वारा खाने का वितरण ठीक तरह से नहीं किया गया। घंटों इंतजार और पैसा देने के बाद भी उन्हें ठीक से खाना तक नहीं मिल सका। ट्रेन के इटारसी पहुंचते ही यात्री ट्रेन से उतरे और हंगामा कर दिया। यात्रियों ने प्लेटफार्म पर धरना दिया और नारेबाजी की। जैसे ही ट्रेन स्टार्ट होती, यात्री उसकी चैन पुलिंग कर देते। इसके चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही। स्थानीय रेलवे अधिकारियों की समझाइश और खाने के पैकेट वितरित किए जाने के बाद यात्री माने और ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई।
इस पूरे मामले के बारे में रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह का कहना है कि 18 कोच की इस स्पेशल ट्रेन को एक प्राइवेट फर्म पी.शिवा नवीन कुमार ने तिरुपति से नई दिल्ली के लिए बुक किया था। ट्रेन में कैटरिंग या यात्रियों को खाना उपलब्ध कराना उसी फर्म की जिम्मेदारी है। इससे रेलवे का कोई लेना देना नहीं है।