आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जेल में बंद पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी से इडी पूछताछ करेगी। इडी के अधिकारी दोनों से जेल में पूछताछ करेंगे। रांची पीएमएलए कोर्ट ने दो दिनों की पूछताछ की अनुमति दी है। बता दें कि एनआइए की विशेष टीम ने दिनेश गोप की दोनों पत्नियों को कोलकाता से लाखों रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

दिनेश गोप ने लेवी के पैसों के निवेश की नहीं दी सही जानकारी
दरअसल पिछले दिनों इडी ने दिनेश गोप से पूछताछ की थी, लेकिन अब तक की पूछताछ में उसने लेवी के पैसों के निवेश की सही जानकारी एजेंसी को नहीं दी है। इसलिए इडी अब उसकी पत्नियों से पूछताछ करेगी। नबतर इें कि दिनेश गोप को इडी ने मई माह में भूटान और भारत की सीमा से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version