लोहरदगा। विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत शुभारंभ उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने की। सदर अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ने कहा कि आज बढ़ती जनसंख्या बहुत बड़ी समस्या है। भारत भी इस समस्या से जूझ रहा है। स्वास्थ्य विभाग को परिवार नियोजन के तरीकों लोगों के बीच बढ़िया से प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सौ फीसदी दें। उपायुक्त ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना की। सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा।