-सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू बाजार में शनिवार रात स्कूटी से बाइक में हुई टक्कर के बाद हुई मारपीट की घटना को लेकर अरगोड़ा थाने में कुल 30 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से मार कर आशीष को घायल कर दिया था। इसके बाद मामला बढ़ गया और दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस मामले में अब अरगोड़ा पुलिस एफआइआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की शिनाख्त में जुट गयी है। बताया जाता है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे मारपीट में शामिल युवकों की तलाश कर रही है।
क्या था मामला
दरअसल शनिवार रात को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू बाजार में एक स्टूडियो संचालक की मोटर साइकिल में स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया था। इसके बाद स्टूडियो संचालक आशीष कुमार ने स्कूटी सवार से कहा कि उनकी गाड़ी में जो क्षति हुई है, उसके एवज में पैसा दें। इस पर युवक ने कहा कि फोन कर घर से पैसा मंगवाकर देता हूं। इसके बाद उस युवक ने किसी को फोन किया और एक दर्जन से ज्यादा लोग लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचे। वहां पहुंचने पर सभी लोगों ने मिल कर आशीष के साथ मारपीट की। फिर सभी वहां से फरार हो गये। बताया जाता है जिस बाइक सवार युवक ने फोन कर अन्य युवकों को बुलाया, उसने यह नहीं बताया कि स्कूटी और बाइक में टक्कर का मामला है। उसके लोगों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। हालांकि रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वे लोग रात में अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
घटना के विरोध में बंद रहीं दुकानें
बढ़ते विवाद के कारण हरमू बाजार की आज अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हालांकि इस इलाके में पुलिस मुस्तैद थी, लेकिन व्यापारियों ने अपनी दुकान आज बंद रखी। फिलहाल इलाके में शांतिपूर्ण स्थिति कायम है।