बहराइच । प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। प्रेमिका के माता पिता ने अपने बेटों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
कोतवाली देहात के ग्राम पंचायत हेमरिया के मजरा एकडला निवासी इकबाल शुक्रवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया था। वहीं सुबह प्रेमिका के घर पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में इकबाल का शव दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला था। मौत के बाद इकबाल के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था। प्रकरण में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने प्रेमिका के पिता सलीम उर्फ भुस्सी, प्रेमिका की मां खलीकुन उर्फ मेसरुम और उसके दो भाईयों मेराज उर्फ कालिया व शमीम उर्फ छंगा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सलीम व खलीकुन को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपियों ने हत्या कर शव लटकाने की बात स्वीकार की है। फरार चल रहे मेराज व शमीम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।