मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शनिवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है। लेकिन इस मुलाकात में राज्य के दो संवैधानिक प्रमुखों के बीच कुलपतियों व प्रति कुलपतियों की नियुक्ति पर चर्चा की गयी। जानकारी के अनुसार इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच नामों पर सहमति बन गयी है।
अब शीघ्र ही राज्य के चार विश्वविद्यालयों को कुलपति और इतने ही विश्वविद्यालयों को प्रति कुलपति मिल जाएंगे। मालूम हो कि कुछ कुलपतियों का कार्यकाल जून में ही समाप्त हो चुका है, जबकि कुछ का जल्द ही समाप्त होनेवाला है।
जिन विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति होनी है, उनमें विनोबा भावे विवि हजारीबाग, सिदो-कान्हों विवि दुमका, नीलांबर पितांबर विविपलामू व कोल्हान विवि चाईबासा। इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय रांची, विनोबा भावे विवि हजारीबाग, नीलांबर पितांबर विवि पलामू और कोल्हान विवि चाईबासा में प्रति कुलपति की नियुक्ति होनी है। इसके लिए सर्च कमेटी ने इंटरव्यू और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुलाधिपति सह राज्यपाल को अपना नाम प्रेषित कर चुका है।