गिरिडीह। जिले के सरिया में बुधवार रात एक महिला को अर्धनग्न कर और पेड़ से बांध कर दो महिलाओं और दो युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की। सरिया थाना पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली।

एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ कहना उचित नहीं है। थाना प्रभारी संतोष मौर्या ने बताया कि मामले में आरोपित दो युवकों सहित चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवकों के नाम श्रवण और विकास है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि महिला को अर्धनग्न कर उसे पीटा क्यों गया और रात भर उसे पेड़ से बांध कर क्यों छोड़ दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version