-सुशील मोदी और रविशंकर प्रसाद बन सकते हैं मंत्री
आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द बदलाव हो सकता है। ये सभी बदलाव इस साल के आखिर तक होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किये जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक रवि शंकर प्रसाद दोबारा मंत्री बनाये जा सकते हैं, वहीं उनके साथी सुशील मोदी को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव नवंबर में हैं, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव दिसंबर में होंगे। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में जगह पाने की काबिलियत का पैमाना मतदाताओं पर पकड़ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान अब लोकसभा चुनाव पर है। इसलिए मंत्रिमंडल में आने वाले नेता की मतदाताओं पर पकड़ की काबिलियत सबसे अहम होगी। जो भी नेता आयेगा, उसकी जाति, प्रदेश में कार्यकतार्ओं और मतदाताओं पर पकड़ और लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत की ताकत सबसे पहले देखी जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में फेरबदल और नये मंत्रियों की जानकारी शपथ ग्रहण से एक दिन पहले अधिकारिक रूप से मलिने की उम्मीद है। जिनको हटाया जायेगा, उनका नाम भी तभी सामने आएगा। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने पहले ही 3 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में हुई कैबिनेट मीट में मंत्रियों से साफ शब्दों में कहा है कि जितने भी काम बाकी हैं, उन्हें साल खत्म होने से पहले निपटा लें, ताकि उन कामों को आधार बनाकर पर ही प्रधानमंत्री और पार्टी जनता के बीच जा सकें।
चुनाव को देखते हुए मोदी मंत्रिमंडल में जल्द होगा बदलाव
Related Posts
Add A Comment