प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द दुनिया में भारत को विश्व की महाशक्ति बनाएगी। यह बात केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में राजस्थान के विभिन्न जिलों में 5 हजार 625 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयामों को छुआ है, जिसकी चर्चा विदेशों में भी छाई रहती है। आज भारत विश्व के अग्रणी देशों में है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उसकी जाति से बड़ा नहीं होता है, उसके गुणों से बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान में भी विकास की गंगा बहाई है। राजस्थान में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का हाइवे बन रहा है।

गडकरी ने प्रतापगढ़ मुख्यालय पर करीब 200 करोड़ के बाईपास सहित 5 हजार 625 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम से वर्चुअली जुडे़े। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर गडकरी का आभार जताया।

अपने करीब आधे घंटे के संबोधन के दौरान गडकरी ने गरीबी दूर करने की बात पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 75 साल में कांग्रेस ने 60 साल राज किया, देश की गरीबी तो दूर नहीं हुई, केवल कांग्रेसियों की गरीबी दूर हुई है।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में साढे़ चार साल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ जबकि केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी हैं।

इससे पूर्व, गडकरी उदयपुर एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद 12.30 बजे प्रतापगढ़ पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़़-प्रतापगढ़ सांसद सीपी जोशी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर इंद्रजीत यादव व एसपी अमित कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, सांसद कनकमल कटारा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में बुनियादी संरचना के विकास को और तेजी देते हुए प्रतापगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 5 हजार 625 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

गडकरी ने कुल 3 हजार 775 करोड़ रुपये की लागत की और 219 किलोमीटर कुल लम्बाई की 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर किशनगढ़ से गुलाबपुरा सेक्शन 6-लेन परियोजना से अजमेर तथा भीलवाड़ा जिलों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में गति मिलेगी। गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ सेक्शन के 6-लेन बनने से भीलवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़ जिलों की उदयपुर, जयपुर और कोटा क्षेत्रों की आपसी कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। फतेहनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 162ए पर 4-लेन आरओबी के निर्माण से रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। सीआरआईएफ के तहत मंडरायल में चंबल नदी पर हाई लेवल ब्रिज के निर्माण का भी लोकार्पण हुआ। इस पुल के बनने से राजस्थान में मंडरायल, करौली तथा मध्य प्रदेश में सबलगढ़ के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version